All Exam's Latest Updates

UPPCS Prelims Exams New pattern click here


Date : January 2020


उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस, लोअर सबऑर्डिनेट समेत अन्य सभी रिक्रूटमेंट परीक्षाओं में अब नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. यह नियम नई जॉब्स से शुरू कर दिया जाएगा. UPPSC के सचिव जगदीश ने बताया कि भविष्य में जो भी नई भर्ती होगी, उसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होगा. वर्तमान में किसी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं है. पहले आयोग ने UPSC की तर्ज पर PCS परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का फैसला लिया था, लेकिन अब इस रूल को सभी लिखित परीक्षाओं के लिए लागू कर दिया गया है. आयोग ने हर गलत प्रश्न के लिए 0.33% मार्क्स की कटौती करने का निर्णय लिया है. यूपीपीएससी के सचिव जगदीश ने कहा कि हम यूपीपीएससी को अच्छा पैटर्न बनना चाहते हैं. नेगेटिव मार्किंग की शुरुआत पैटर्न बनाने के लिए बहुत जरूरी है. हालांकि इससे आवेदकों की संख्या में भी काफी कटौती आएगी. सचिव ने पीसीएस समेत अन्य प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के बीच तैयारी का उचित समय दिए जाने का भी आश्वासन दिया. प्रतियोगियों की शिकायत को ध्यान में रखते हुए इंटरव्यू में सुधार हो रहे हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि 2018 से अभ्यर्थियों से परीक्षा केंद्र के लिए शहर का विकल्प मांगा जाएगा.

Total No. of Vacancies : Presently, the no. of vacancies are 251 + 49 BDO post = 300.