All Exam's Latest Updates

Click Here for Revised (PT) Result of Jharkhand State Civil Services Exam-2016


Date : January 2020


जेपीएससी ने राज्य सिविल सेवा 2016 के पीटी परीक्षा (Revised (PT) Result of Jharkhand State Civil Services Exam-2016, (Advt. No. 23/2016) का परिणाम 11.08.2017 को घोषित कर दिया है. आयोग के द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में कुल 5138 अभ्यर्थी  सफल हुए हैं, जो निर्धारित रिक्त 326 पदों के मुकाबले 15 गुणा है. मिली जानकारी के अनुसार कोटिवार जो अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में सफल हुए हैं वो इस प्रकार है. सामान्य श्रेणी में 2866 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. एसटी के 1275 अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं एससी के 608 सफल हुए. बीसी-1 में 359 और बीसी -2 में 30 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया है. 

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा संचालित सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (पीटी)-2016 के सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग से अब कोई फॉर्म नहीं भरना होगा. उम्मीदवारों द्वारा पीटी से पूर्व भरे गये फॉर्म के आधार पर ही उन्हें एडमिट कार्ड निर्गत किये जायेंगे. उम्मीदवार को पीटी का रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर व अपनी जन्म तिथि याद रखनी होगी. आयोग द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक दिये जाने पर उम्मीदवार को वांछित सूचना दिये जाने के बाद मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड मिल सकेगा. पीटी में 5,138 उम्मीदवार सफल घोषित किये गये हैं.

जेपीएससी छठी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि 25 मई से रखी गयी थी, जो टल गयी है. आयोग तिथि की घोषणा बाद में करेगा. मुख्य परीक्षा में चयनित अलग-अलग भाषा की परीक्षा अनिवार्य होगी. इसके अलावा कुल सात पेपर होंगे. जिसका पूर्णांक 1050 होगा. मुख्य परीक्षा के लिए रांची में ही 10 केंद्र बनाये जा रहे हैं. मुख्य परीक्षा में कुल पद से  तीन या चार गुणा अधिक उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के लिए किया जायेगा. 

झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 18.12.2016  को ली गई छठी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट 24.02.2017 को घोषित कर दिया था। जेपीएससी ने 326 पदों के विरूद्ध 5138 परीक्षार्थियों को पीटी परीक्षा में सफल घोषित किया था। अब मुख्य परीक्षा 15 मई से 9 जून तक आयोजित होनी थी। 326 पद के लिए परीक्षा ली गई थी। विभिन्न पदों पर बहाली होगी। 1,04,000 अभ्यर्थी ने छठी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 74,060 अभ्यर्थी जेपीएससी सिविल सेवा पीटी में शामिल हुए थे।