All Exam's Latest Updates

CIVIL SERVICES (PRELIMINARY) EXAM 2020


Date : January 2020


संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अगले वर्ष फरवरी माह में सिविल सेवा परीक्षा 2020 की डिटेल्स जारी करेगा। सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा 31 मई को होगी। छह सालों में ऐसा पहली बार होगा कि यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम मई माह में आयोजित होगा। पिछली बार यह मई माह में  2013 में हुआ था।

The Union Public Service Commission (UPSC) has announced the results of the Civil Services Examination 2018 on 5th April 2019. A total of 759 candidates have been recommended for appointment. This year test was held in September-October 2018 and the interviews for personality test were held in February-March 2019. About 800,000 candidates had appeared for the preliminary examination in 2018. The topper this year is Kanishak Kataria, who is an alumnus of Indian Institute of Technology, Bombay.

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में टॉप किया है। यूपीएससी (UPSC) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, आईआईटी बंबई से बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके कटारिया को कुल 2025 अंकों की परीक्षा में से लिखित परीक्षा में 942 और व्यक्तित्व परीक्षण में 179 यानी कुल 1121 अंक प्राप्त हुए हैं.

दूसरी रैंक हासिल करने वाले अक्षत जैन को 53.3 फीसदी यानी 1080 अंक मिले. उन्हें मुख्य (लिखित) परीक्षा में 882, जबकि व्यक्तित्व परीक्षण में 198 अंक मिले. तीसरी रैंक हासिल करने वाले जुनैद अहमद को 53.18 फीसदी यानी 1077 अंक (मुख्य परीक्षा में 893 और व्यक्तित्व परीक्षण में 184) मिले.

कटारिया अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखते हैं और उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में गणित लिया था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से बीई (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई करने वाली सृष्टि देशमुख महिला अभ्यर्थियों में शीर्ष पर हैं।

यूपीएससी ने बयान में बताया कि आयोग ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस आदि पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 759 अभ्यर्थियों के नाम घोषित किये हैं जिनमें 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं। 

शीर्ष 10 में ये रहे शामिल

1. कनिष्क कटारिया ( Kanishak Kataria)
2. अक्षत जैन ( Akshat Jain)
3. जुनैद अहमद ( Junaid Ahmad)
4. श्रेयांस कुमत ( Shreyans Kumat)
5. सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti Jayant Deshmukh)
6. शुभम गुप्ता ( Shubham Gupta )
7. करनति वरुनरेड्डी ( Karnati Varunreddy)
8. वैशाली सिंह ( Vaishali Singh)
9. गुंजन द्विवेदी ( Gunjan Dwivedi)
10. तन्मय वशिष्ठ शर्मा ( Tanmay Vashishtha Sharma)