All Exam's Latest Updates

CGPSC mains 2019 new exam will be held in offline mode on 18, 19, 20, 21 October 2020


Date : October 2020


The Chattisgarh Public Service Commission (CGPSC) has released the CGPSC mains 2019 exam dates. As per the CGPSC 2019 state services exam, the recruitment is conducted to fill in 242 vacancies. As per the CGPSC mains 2019 exam the exam will be held in offline mode on October 18, 19, 20, 21, 2020. CGPSC 2019 mains exam was previously scheduled to be conducted on June 17, 18, 19 and 20, 2020.

The CGPSC 2019 mains admit card will be released on October 08, 2020. The exam will be held on the aforementioned date at Ambikapur, Bilaspur, Durg-Bhilai, Jagdalpur and Raipur districts. 

कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने पीएससी की मुख्य परीक्षाएं कराने का निर्णय किया है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को टाइम टेबल जारी कर दिया है। सीजी पीएससी की मुख्य परीक्षाएं 18 अक्टूबर से शुरू होंगी, जो कि चार दिन 21 अक्टूबर तक चलेगी। इसके लिए रायपुर सहित 5 जिलों में सेंटर बनाए जाएंगे।

दो पालियों में सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे से होगी परीक्षा
आयोग की ओर से 242 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली गई थी। पहले इसकी परीक्षा 17 जून में 20 जून के बीच होनी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इसे टाल दिया गया। अब रायपुर सहित दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और अंबिकापुर में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और फिर दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी।

अलग से किसी अभ्यर्थी को आयोग नहीं भेजेगा प्रवेश पत्र
आयोग की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, पहले दिन पहली पाली में लैंग्वेज (भाषा) और दूसरी पाली में निबंध का पेपर होगा। बाकी तीन दिन जनरल स्टडीज के पेपर होंगे। आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है, किसी भी अभ्यर्थी को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट www.psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।