Daily Current affairs
Read updated Current Affairs
Read current affairs in Hindi (Click here)
Read current affairs in English (Click here)
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को महामारी (pandemic) घोषित कर दिया गया है.
भारत में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या 73 हो गई है. पीड़ित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस वायरस के चलते भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दुनिया के सभी देशों के लिए जारी वीजा को रद्द कर दिया है. ये वीजा अभी 15 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है. जिसका मतलब ये है कि दुनिया का कोई भी नागरिक कोरोना वायरस की वजह से भारत में नहीं आ पाएगा. सिर्फ डिप्लोमेट्स को इस फैसले में छूट है.
मेडिकल साइंस की भाषा में पैनडेमिक बीमारी के ऐसे हालात को कहा जाता है. जिसकी वजह से दुनियाभर में एक ही समय पर बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो जाते हैं. साल 2009 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्वाइन फ्लू (swine flu H1N1) को महामारी घोषित कर दिया था. जिसकी वजह से कई लोगों की जान गई थी.
Copyright © 2022 Develop India Group (DIG) - Designed by Desire Web World